Thursday, July 8, 2021
Monday, July 5, 2021
Saturday, July 3, 2021
Thursday, July 1, 2021
Tuesday, June 29, 2021
Monday, June 28, 2021
Sunday, June 27, 2021
Saturday, June 26, 2021
Wednesday, April 21, 2021
अध्यात्म का वास्तविक स्वरूप
🙏एक विनम्र प्रार्थना
मित्रों! यह मानव जीवन अनमोल है । हम किसी भी जाति, धर्म(सम्प्रदाय), वर्ग, भाषा, क्षेत्र.......से सम्बन्धित हों, हमारी आराधना पद्धति विभिन्न्न हो, हमारी साधना पद्धति भले ही विभिन्न हो ।
ज्ञान का कोई अन्त नहीं है । यह भाव उचित नहीं है कि जितना हम जान गए हैं, वह पर्याप्त है, अब कुछ जानने की आवश्यकता नहीं है । यह भाव भी उचित नहीं है कि जो भी हम जान गए हैं, वह ही सत्य है । आद्यात्म में बड़े रहस्य हैं । यह अनुभव का विषय है । इसे पढ़कर या सुनकर नहीं जाना जा सकता है । अभी तक हमने जो भी जाना है, वह मन और बुद्धि के आधार पर जाना है । अध्यात्म तो आत्मा का विषय है । हम जब मन एवं प्राण से उपरम हो जाते हैं, तब आत्मा का प्रत्यक्ष अनुभव होता है, तब हमें आत्मा का आधार प्राप्त होता है । जब आत्मा का आधार प्राप्त हो जाता है, तब अध्यात्म घटित होने लगता है । तभी वास्तविक स्वरूप में भक्ति, आराधना, प्रार्थना, उपासना, पूजा, भजन,........प्रारम्भ होता है । तब तक हम मात्र कल्पना में जी रहे हैं, प्रसन्न हो रहे हैं, तृप्त हो रहे हैं, सन्तुष्ट हो रहे हैं । मानव जीवन में जिज्ञासा की परम् आवश्यकता है । जिज्ञासा का अभाव नहीं होना चाहिए । ..........शेष फिर कभी..........
दिनेश राव
21042021
Tuesday, April 20, 2021
Subscribe to:
Posts (Atom)